शामली। जिले के देहात क्षेत्र के लोगों को बडी सौगात मिली है। अब जनपद के गांवों में स्थित इन रेलवे स्टेशनों पर भी ट्रेनों का स्टॉपेज होगा। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के प्रयासों से लोगों का सफर अब ओर आसान होगा।

कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी द्वारा गांव खंद्रावली में ट्रेन संख्या 14305 में 14306 की हाल्ट की मांग को पूरा करते हुए शनिवार को गांव खंद्रावली में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि खंद्रावली गांव में दोनों ट्रेनों के हाल्ट के लिए लंबे समय से क्षेत्रवासियों के द्वारा मांग की जा रही थी। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष इस विषय को रखा था, जिसको रेल मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई।

इस निर्णय से आसपास के क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे और उनकी रेलयात्रा में आने-जाने में सुगमता आएगी। दोनों ट्रेनों को हॉल्ट मिलने के कारण क्षेत्र वासियों में प्रसन्नता की लहर है।

इस अवसर पर अनुराग शर्मा, पुनीत द्विवेदी, नरेंद्र खंद्रावली, चमन सिंह, सत्यपाल भूरा, पप्पू, संजीव मलिक, नीरज मलिक, आलोक, जसबीर, सचिन, राजीव शास्त्री आदि उपस्तिथ रहे।