शामली। जिले में गन्ना भुगतान को लेकर कई महीनो से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्दी ही जिले की एक मिल का पूरा भुगतान किसानों के खाते में आ जाएगा। जिले की तीनों मिलों पर किसानों की अरबॉं की रकम बकाया है, जिसमें एक मिल का पूरा भुगतान होने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
जिले की चीनी मिलो की बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुए डीएम रविंद्र सिंह ने कहा कि जिले की बजाज समूह की थानाभवन चीनी मिल का 1300 करोड़ रुपयों बिजली का बिल स्वीकृत हो गया है।
जल्दी ही बिजली का पैसा मिलने के बाद थानाभवन चीनी मिल किसानों का संपूर्ण गन्ना भुगतान करेगी। ऊन चीनी मिल ने गन्ना भुगतान के लिए बैंकों से कर्जा मांगा है। बैंकों से कर्जा मिलने के बाद किसानों का गन्ना भुगतान किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि शामली चीनी मिल के सामने गन्ना भुगतान की समस्याएं है। मिल के कम कम से 20 गन्ना खरीद केंद्र काटे जाएंगे। वह प्रदेश के गन्ना आयुक्त से बातचीत कर चुके है। उन्होंने कहा कि मिल की आय के दूसरे संसाधनों की जांच कर आय के साधन जुटाए जाएंगे।
बुधवार को किसान दिवस में डीएम रविंद्र सिंह ने जिले की चीनी मिलों के बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा की। जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शामली मिल पर 225 करोड़,ऊन चीनी मिल पर 76 करोड़ और थानाभवन मिल पर 200 करोड़ रुपये बकाया है।