शामली। उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बडी खुशखबरी है। यूपी सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अब लाभार्थियों को ओर ज्यादा सामान मिलेगा।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में इस बार शासन ने अधिक सामान देने का आदेश दिया है और इसकी सूची तैयार की है। प्रदेशभर के सभी जनपदों में एक ही तरह का सामान दिया जाएगा। जनपद में 23 नवंबर को 250 शादी कराए जाने का लक्ष्य दिया गया है।

जिसके लिए अभी तक 193 आवेदन आ चुके हैं और जांच के बाद 21 आवेदन निरस्त किए जा चुके हैं। साथ ही, 40 आवेदनों की जांच की जा रही है, जिसके बाद मुहर लगाई जाएगी।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस वर्ष 882 शादी करानी हैं। 23 नवंबर को जिला समाज कल्याण विभाग को 250 शादी कराने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए विभाग ने तैयारी कर ली है और अभी तक ऑनलाइन पोर्टल पर 193 आवेदन आ चुके हैं। जिनमें से 132 आवेदनों की जांच कर फाइनल मुहर लग गई है।

जांच करने में 21 आवेदन अपात्र निकले हैं, जिनको निरस्त कर दिया गया है। अभी 40 आवेदनों की जांच की जा रही है। जिसके बाद उन पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। सीडीओ रंजित सिंह व जिला समाज कल्याण अधिकारी दिनेशचंद गुप्ता ने सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं।

शासन ने इस बार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहितों को मिलने वाले जोड़ों के सामान में बदलाव कर दिया गया है। विवाह समारोह में कपड़ों के अलावा दस ग्राम के एक जोड़ी बिछिया, तीस ग्राम की एक जोड़ी पायल, आठ किलो ग्राम का एक स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का कुकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी आदि सामान दिया जाएगा।