शामली। मां शाकंभरी देवी से लेकर सहारनपुर जिले के पिलखनी होकर गंगोह-चौसाना तथा कैराना तक नया रेलवे ट्रैक बिछाकर मेरठ-पानीपत प्रस्तावित रेल लाइन से जोड़ने का सुझाव दिया है। इस पर यदि रेल मंत्रालय ने अमल शुरू कर दिया तो यमुना किनारे शामली और सहारनपुुुर जिले के लोगों को बहुत लाभ होगा।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के दो दिवसीय सहारनपुर दौरे के दौरान कैराना के सांसद प्रदीप चौधरी ने मां शाकंभरी से लेकर सहारनपुर जिले के पिलखनी, गंगोह, चौसाना, बिड़ौली होकर कैराना तक नई रेल लाइन बिछाने तथा पानीपत-मेेरठ प्रस्तावित रेल लाइन में जोड़ने का सुझाव दिया है। इससे सहारनपुर और शामली जिले के लोगों को हरियाणा, राजस्थान, पंजाब जाने की सुविधा मिल सकेगी।