शामली। जिले के छात्र-छात्राओं के लिए बडी खुशखबरी है। जिले में छात्र-छात्राओं को 2545 टेबलेट व 10997 स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत जनपद में 2545 टेबलेट व 10997 स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। जिसके चलते दीपावली/धनतेरस पर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने सिल्वर बेल्स इंस्टिट्यूट फॉर हायर एजुकेशन में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 96 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये ओर बच्चों को अधिक से अधिक मेहनत कर जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अन्य कालेज/ स्कूलों में जनप्रतिनिधियों, प्रधानाचार्य द्वारा वितरण किया गया। दीपावली के पूर्व तक सभी वितरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्कूल प्रबंधक को निर्देश दिये जा चुके हैं।