शामली।  गांव खेड़ीकरमू में 19 जनवरी की सुबह कुंती पत्नी सौरभ का शव उसके घर में मिला था, जबकि पति मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था। मंगलवार को मृतका के भाई विवेक प्रसाद पुत्र शिवनाथ प्रसाद निवासी परसोनी तरैय्या सुजान जनपद कुशीनगर ने अपनी बहन की पति सौरभ पर हत्या करने करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पत्नी के साथ शहर के मोहल्ला रेलपार में किराये के मकान में रहा था। वह शराब पीने का आदी होने के कारण उसकी पत्नी कुंती विरोध करती थी।

18 जनवरी की रात को सौरभ शराब पीकर घर पहुंचा तो उसका पत्नी ने विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान उसने कुंती का गला दबा दिया था। इसके बाद वह सो गया। जब सोकर उठा तो वह दम तोड़ चुकी थी। इसके बाद वह शव व दो बच्चों को लेकर गांव खेड़ीकरमू पहुंचा और वहां से फरार हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला की गला दबाने से मौत होना आया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कुंती की पहली शादी लगभग 11 वर्ष पूर्व चंदन नाम के व्यक्ति से हुई थी, जिसकी दो वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी, जिससे उसके दो बच्चे हैं। इसके बाद कुंती ने सौरभ से दो वर्ष पूर्व शादी कर ली थी। तब से वह सौरभ के साथ रह रही थी।