शामली। शामली में सरकारी एंबुलेंस की टक्कर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस चालक संवेदनहीनता दिखाते हुए घायल को अस्पताल नहीं ले गयाए जिससे बाद घायल की मौत हो गई। इसके विरोध में दर्जनों लोगों ने हंगामा किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर बदलसूकी का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे पालिकाध्यक्ष की ओर से कोतवाल से वार्ता करने के बाद आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
सोमवार सुबह करीब 5ः30 बजे भूरा रोड पर नाहिद हसन कॉलोनी के पास तिसंग निवासी एक युवक पालक लेकर सब्जी मंडी के लिए जा रहा था। इसी दौरान अचानक गन्ने के खेत से सड़क पर आए आवारा बछड़े से टकराकर वह घायल हो गया।
इसी दौरान भूरा से कैराना की ओर जा रही सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को बचाने के प्रयास में वहां से गुजर रहे कैराना के मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी मोहम्मद मूसा (42) की बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें मूसा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी हाजी इनाम निवासी गांव चंदपुरा थाना गंगोह सहारनपुर ने बताया कि एंबुलेंस की टक्कर से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसने शोर मचा दियाए जिसके बाद कुछ दूरी पर एंबलेंस भी रुक गई।
आरोप है कि चालक ने घायल को अस्पताल नहीं पहुंचायाए जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहींए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शी इनाम का आरोप है कि जब उसने मोबाइल से मौके की वीडियो बनाईए तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ में बदसलूकी की और मोबाइल से वीडियो को डिलीट कर दिया गया।
पुलिस पर जबरदस्ती शव उठाने का भी आरोप है। बाद में दर्जनों लोगों ने कोतवाली पहुंचकर घेराव करने का प्रयास किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन व उनके पुत्र अनम हसन कोतवाली पहुंचे।
उन्होंने मृतक के परिजनों के साथ में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी से वार्ता कीए जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने परिजनों व लोगों को शांत किया। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।