
मीरापुर। क्षेत्र के गांव कैथोडा के निकट एक रोडवेज के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। चिकित्सक ने घायल को मेरठ रैफर कर दिया।
सिकरेडा गांव निवासी रामकुमार धीमान पुत्र अतरसिंह सोमवार की शाम बाइक पर सवार होकर मीरापुर से गांव लौट रहा था। जब यह पंजाब नेशनल बैंक की कैथोड़ा शाखा के निकट पहुंचा तभी सामने से तेज गति व लापरवाही से आ रही गढमुक्तेश्वर डिपो की रोडवेज के चालक बाइक में सीधी टक्कर मार दी।जिससे रामकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक रोडवेज लेकर भागा तो पुलिस ने रोडवेज का पीछा किया तो चालक रोडवेज छोडकर भाग गया। पुलिस ने घायल को चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने घायल को उपचार के लिए मेरठ रैफर कर दिया।
धमाकेदार ख़बरें
