शामली। 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के मामले में पुलिस ने बाइक सवार एक युवक व अन्य एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव का शोयब बाइक पर सवार होकर अपने अन्य एक साथी के साथ घर पर पहुंचा था। जहां पर उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर जबरन अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गया। परिजनों ने बाइक सवार को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी परिजनों से काफी दूर निकल चुके थे। पीड़ित युवक ने नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी युवक शोयब अन्य के विरुद्ध अपहरण की धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए कारवाई शुरु कर दी है। थाना प्रभारी समयपाल अत्री का कहना है कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपी गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद किया जाएगा।