शामली। जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को पाकिस्तान तथा अन्य मुस्लिम देशों से लगातार धमकियां मिल रही है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2022 में पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद इस संस्था के विरुद्ध बयान देने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता को पाकिस्तान व अन्य मुस्लिम देशों के नंबरों से धमकी मिली है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली।
मुबारिक हसन ने एसपी के आदेश पर कैराना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सितंबर 2022 में एसटीएफ व एटीएस द्वारा जनपद शामली में देश विरोधी गतिविधियों के कारण पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी की गई थी। 28 सितंबर 2022 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया था।
उसने कई बार न्यूज चैनलों पर पीएफआई से दूर रहने के बयान दिए। अब उसके मोबाइल पर पाकिस्तान व अन्य मुस्लिम देशों के नंबरों से काल आ रही है, जिसमें कहा गया कि अगर दोबारा उसका समाचार दिखाई दिया तो उसकी गर्दन काट देंगे। अलग-अलग व्हाट्सएप नंबरों से भी उसे धमकी मिल रही है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।