शामली. शामली जिले के 10 निकायों में भाजपा तीन, रालोद दो, बसपा एक और चार पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है।

निकाय चुनाव में तीन नगर पालिका क्षेत्र में से शामली और कांधला में भाजपा, कैराना में निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं। जबकि सात नगर पंचायतों में थानाभवन में भाजपा, जलालाबाद में बसपा, गढ़ीपुख्ता, बनत में रालोद व एलम में निर्दलीय दूसरे चरण में आगे है। दोपहर एक बजे अधिकांश सीटों पर भाजपा आगे चल रहा है।