शामली। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत सभी मतदाताओं के स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र करने का अभियान एक अगस्त से शुरू किया जाएगा। इसके तहत जिले के बीएलओ एक अगस्त से घर-घर जाकर मतदाताओं के आधार नंबर इकट्ठा करेंगे।

डीएम जसजीत कौर ने बताया कि आधार नंबर एकत्र करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र फार्म 6 बी में आधार नंबर एकत्र करने की कार्रवाई की जाएगी। ऑनलाइन फार्म-6बी भरने की सुविधा भी आयोग द्वारा प्रदान की गई है। मतदाताओं की सुविधा हेतु आयोग ने मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र करने के लिए सात अगस्त एवं 21 अगस्त को विशेष शिविर प्रत्येक मतदेय स्थल पर आयोजित किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में पंजीकृत सभी सौ प्रतिशत मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार नंबर एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है।

जिले के सभी नागरिक राजकीय कार्यालय, अर्द्धशासकीय संस्थाओं, बैंक/पोस्ट ऑफिस में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाएं आधार कार्ड एकत्र करने में सहयोग करें। अपनी स्वेच्छा से आधार नंबर एकत्र करने के लिए निर्धारित फार्म-6बी में अपना आधार नंबर अंकित कर हार्डकॉपी में अपने बूथ लेबल ऑफिसर तहसील पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर ऑनलाइन किए जाने हेतु सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने बताया कि लखनऊ के 15 जुलाई के पत्र के अनुसार निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किए जाने हेतु आयोग द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट तथा वोटर हेल्पलाइन एप तथा ऑफलाइन प्रारूप-6ख द्वारा सुविधा प्रदान की गई है।