शामली। झिंझाना में बिड़ौली बस स्टैंड पर नगर पंचायत द्वारा बनाई गई पुलिया सरकारी अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्राली के वजन में ही टूट गई। इससे अनाज की बोरियां सड़क पर बिखर गईं। मोहल्ले वासियों ने पुलिया में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया। कस्बे के लोगों ने एक माह के अंदर ही पुलिया टूटने की शिकायत एसडीएम ऊन से कर कार्रवाई करने की मांग की है। बृहस्पतिवार की सुबह मोहल्ला तलाही स्थित नफीसा कोटेदार के यहां सरकारी अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी। जिस समय अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नवनिर्मित पुलिया के ऊपर से गुजरने लगी, तभी पुलिया के स्लैब टूटकर ट्रॉली का पहिया नाले में फंस गया।
साथ ही सरकारी अनाज की बोरियां सड़क पर बिखर गई। पुलिया का पुनर्निर्माण 15 दिन पूर्व नगर पंचायत द्वारा कराया गया था। उस समय ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाए जाने का विरोध मोहल्ले वासियों ने किया था, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने विरोध के बाद भी घटिया सामग्री का प्रयोग कर पुलिया का निर्माण पूरा कर दिया था। हाशिम, शहजाद, नवाब, शहनवाज, मेहरबान, आबिद अंसारी ने कार्रवाई की मांग की। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप ने कहा कि टूटे स्लैब को दोबारा ठीक करा दिया जाएगा।