शामली। मेरठ-करनाल हाईवे मार्ग पर ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर जीजा-साले की मौत हो गई। जबकि तीसरे ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिए।
जिला शामली के गांव बादशाह पुर निवासी नीरज पुत्र रणवीर अपने जीजा धूम सिंह पुत्र बाबूराम निवासी गांव भैंसवाल व पारिवारिक भाई मनीष पुत्र हरबीर के साथ ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने भरकर रिश्तेदार की पर्ची पर जिला बागपत के गांव निरपुडा सेंटर पर जा रहा था। ट्रैक्टर धूम सिंह चला रहा था। गांव फुगाना में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें मनीष ने कूदकर जान बचा ली। जबकि नीरज व धूम सिंह ट्रैक्टर के नीचे दबकर घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकले। दोनों की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जीजा-साले की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिए।