कांधला। अंबेहटा के खेत में अवशेष जलता मिला। सेटेलाइट से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कृषि विभाग ने किसान पर दो हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की है। गांव गढ़ी दौलत निवासी किसान जाबिर पुत्र सैफी के खेत गांव अंबेहटा गांव में स्थित है। किसान ने अपने खेत में धान की फसल की कटाई करने के बाद फसल के अवशेष को जला दिया था।

सेटेलाइट द्वारा किसान की जलते फसल अवशेष की रिपोर्ट शासन द्वारा कृषि विभाग और राजस्व विभाग को दी गई। सूचना पर एडीओ जयदेव कुमार सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच कर किसान पर 2500 रुपयों का जुर्माना किया किया गया। जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने किसानों से खेतों में पराली नहीं जलाने की अपील की है। जिले में अब तक दो स्थानों पर पराली जलाने के मामले सामने आ चुके हैं।