
मुजफ्फरनगर। शहर के बाहर नेशनल हाईवे बनने के बाद से ही यहां रिंग रोड की मांग उठ रही थी। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के प्रयास से यह मांग स्वीकृत हो गई है। एनएचएआई ने इसके लिए 300 करोड़ स्वीकृत किए हैं। वहलना से संधावली तक बाईपास बनेगा, यहां यह दिल्ली-देहरादून हाईवे से जुड़ेगा।
शहर के संधावली गांव से लेकर रामपुर तिराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग बन गया है। रामपुर तिराहे से पीनना और पीनना से संधावली तक रिंग रोड की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के प्रयास से पीनना से रामपुर तिराहे का मार्ग पहले ही बन चुका है। केवल वहलना से संधावली तक हाईवे तक ही बाकी था। बालियान लगातार इसके प्रयास में लगे थे। पानीपत-खटीमा राजमार्ग के साथ ही रिंग रोड का बाकी का हिस्सा भी उन्होंने स्वीकृत करा दिया है। इस मार्ग के लिए 300 करोड़ स्वीकृत हुआ है। इस बजट में काली नदी पर बनने वाल पुल और सड़क का चौड़ीकरण भी शामिल है। राणा चौक से यह मार्ग आगे बढ़ते हुए हाइवे में मिल जाएगा। इस मार्ग के बनते ही शहर के चारों ओर रिंग रोड हो जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान का कहना है कि रिंग रोड का केवल एक यही टुकड़ा बचा था। पीनना से संधावली मार्ग तक बनने वाले इस टुकडे़ के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। शहर की आम जनता को इससे लाभ मिलेगा और शहर के विकास की गति बढे़गी।
धमाकेदार ख़बरें
