
मुजफ्फरनगर में विभिन्न मांगों को लेकर जीआईसी मैदान में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने को रालोद विधायकों ने समर्थन दिया। हजारों समर्थकों के साथ जीआईसी मैदान पहुंचे रालोद विधायकों ने कहा कि किसान के अधिकारों की लड़ाई में वह भारतीय किसान यूनियन के साथ हैं। मंगलवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में गन्ना मूल्य घोषित करने, बकाया भुगतान और आवारा पशुओं से निजात की मांग को लेकर धरना दिया था।
कलेक्ट्रेट से धरना समाप्त करने के बाद रालोद के बुढ़ाना, खतौली, मीरापुर और पुरकाजी विधायक राजपाल बालियान, मदन भैया, चंदन चौहान और अनिल कुमार हजारों समर्थकों के साथ जीआईसी मैदान पहुंचे। विधायकों ने कहा कि किसानों के अधिकारों के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई में पार्टी यूनियन के साथ खड़ी है। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलनों में उन्हें हमेशा विपक्षी दलों का समर्थन मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी परंपरा है। यदि विपक्ष मजबूत होगा तो सदन में भी बात मजबूती से रखी जा सकेगी। जहां विपक्ष कमजोर होता है। वहां सरकार तानाशाह बन जाती है।
उन्होंने कहा कि हुकम सिंह पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने भाजपा का समर्थन किया था। उस समय प्रदेश में सपा की सरकार चल रही थी। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जब वह किसानों के समर्थन में बिहार जाते हैं, तो वहां बीजेपी उनका समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि यह देश की अच्छी परंपरा है। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि वह सरकार से किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वही लड़ाई जीतेंगे। इसके लिए उन्हें आंदोलन लंबा चलाना पड़ेगा।
धमाकेदार ख़बरें
