
मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। मोहल्ला नवाब पट्टी में एक पुराने मकान का लिंटर तोड़ते समय गिर गया। इसके मलबे के नीचे दो बच्चों सहित छह लोग दब गए। आसपास के लोगों ने मलबे से लोगों को निकला।
मोहल्ला नवाब पट्टी में एक पुराना मकान इरशाद ने कुछ दिन पूर्व खरीदा था। मकान को बनाने के लिए उसके लिंटर को मंगलवार को शमशुदीन, नौशाद, इरशाद, दिलशाद तोड़ रहे थे। इसी दौरान लिंटर अचानक भर-भराकर जमीन पर गिर गया। इसके मलबे में चारों युवक दब गए। पास ही खेल रहे दो बच्चे मोहिद और साहिल भी मलबे के नीचे दब दब गए। लोगों की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।
काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों और अन्य चारों को मलबे से बाहर निकाला गया। शमशुदीन व नौशाद की हालत गम्भीर देखते हुए मेरठ अस्पताल भेज दिया गया है। इरशाद, दिलशाद, मोहिद व साहिल का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा हैं।
धमाकेदार ख़बरें
