समालखा। दो बदमाशों ने लिफ्ट देकर कपड़ा व्यवासायी राहत नईम के साथ मारपीट और लूटपाट की है। मच्छरौली के खेतों में उसे छोड़ कर भाग गए। व्यवसायी ने उनके जाने के बाद खेत से मोबाइल व पर्स उठाया। पुलिस को सूचना दी।

राहत नईम, मुहल्ला कायस्थवाड़ा, कैराना जिला शामली का रहने वाला है। उसकी चांदनी चौक, दिल्ली में कपड़े की दुकान है। उसका वाया पानीपत गांव से दुकान पर दिल्ली आना जाना लगा रहता है। 19 अप्रैल की रात नौ बजे वह कैराना से दिल्ली के लिए चला था। पानीपत के संजय चौक पर वाहन का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान पानीपत बस स्टैंड की तरफ से एक सफेद रंग की कार आई, जिसमें दो युवक सवार थे।

रात पौने 11 बजे उसने दिल्ली जाने के लिए कार में लिफ्ट ली। पिछली सीट पर बैठ गया। शहर से बाहर निकलने पर चालक ने उसे अपनी बगल वाली सीट पर बैठने को कहा। नईम ने बताया कि आगे बैठते ही चालक ने उस पर बंदूक तान दी। पीछे बैठे युवक ने पेचकस से हमला किया। उसके दोनों मोबाइल, पर्स व टाइटन की घड़ी छीन ली। चलती कार में मारपीट करते रहे।

जीटी रोड से गांव मच्छरौली की तरफ खेतों में सुनसान जगह कार रोकी। उससे एटीएम, और एयरटेल पेमेंट बैंक का पासवर्ड पिन पूछा। मोबाइल से सिम कार्ड, पर्स से सात हजार रुपये व एटीएम कार्ड निकाल लिए। उसे कार से उतार दिया। दोनों मोबाइल व पर्स खेतों में फेंक दिए। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीछे बैठा युवक आगे वाले को अमित नाम से बुला रहा था। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालने का पता अभी नहीं चला है।