शामली।  कैराना के गांव मवी में एक दिन पूर्व सुशील उर्फ टीना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, उसका शव कमरे में जमीन पर पड़ा मिला था। प्रेमिका ने पुलिस को बताया था कि मृतक सुशील के साथ उसका झगड़ा हो गया था इसके बाद सुशील ने दूसरे कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर एडिशनल एसपी संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली थी। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

मृतक के पिता कर्मवीर ने मनीषा और उसके पति सोमवीर पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। कहा कि बेटे को घर पर बुलाकर हत्या की गई है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुए, जिसके चलते विसरा जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में मृतक के पिता कर्मवीर की तहरीर के आधार पर सोमवीर व उसकी पत्नी मनीषा के विरुद्ध हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या क्यों की गई, इसकी जांच की जा रही है।