पुलिस ने गांव बधुपुरा के जंगल से भारी मात्रा में पटाखे व विस्फोटक सामग्री बरामद की है। आरोपी पुलिस की छापेमारी से पूर्व ही मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के निर्देश पर आगामी दीपावली त्योहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के मद्देनजर अवैध पटाखों के निर्माण, भण्डारण, विक्रय करने वाले पटाखा प्रतिष्ठानों व आतिशबाजी स्थलों की चेकिंग के अभियान के क्रम में कैराना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम बधूपुरा के जंगल में पटाखे बनाने की सूचना पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने पटाखे बनाने में प्रयुक्त 55 किग्रा फूलझड़ी पाउडर, 20 किग्रा काला पाउडर, 25 किग्रा पीला पाउडर, 240 अधबने अनार, 246 लकड़ी के फ्रेम में कुल 51168 फूलझडी, 350 आतिशबाजी के खोखे, 120 लकड़ी के खाली फ्रेम व 70 खाली कार्टून बरामद किये। पुलिस की छापेमारी से पूर्व ही आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने फरार आरोपी महबूब व रियासत निवासीगण ग्राम बधुपुरा उर्फ गाजीपुरा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।