शामली: शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावड़ी की ग्राम प्रधान ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए गांव में कई अवैध कब्जों की शिकायत की थी। राजस्व विभाग की टीम ने गांव में ओमपाल सिंह का चबूतरा जेसीबी से ध्वस्त कर दिया था। इस दौरान सदमे में एक वृद्ध हरदन सिंह की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया था।

वहीं रात में ही विधायक प्रसन्न चौधरी ने भी गांव में पहुंचकर परिजनों का सांतवना दी तथा पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के लिए कहा था। इस मामले में मृतक हरदन सिंह के बेटे राजीव ने शामली सदर कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें राजीव ने बताया कि अब दो जुलाई की शाम को एक बार फिर से बिजेंद्र उर्फ बंटी, बसंत, अनिरुद्ध व अंकित राजस्व टीम के साथ ओमपाल सिंह के मकान पर पहुंचे थे। टीम ने बिना किसी नोटिस या जांच के चबूतरे को तोड़ दिया। इस दौरान बंटी, अंकित व अनिरुद्ध ने हरदन सिंह को जोर से धक्का दिया जिसमें हरदन सिंह जमीन पर गिर गए।

उन्हें उपचार के लिए सीएचसी शामली पर ले जाया गया जहां से उन्हें हायर सैंटर रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। वहीं अलसुबह चार बजे मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ जिसके बाद परिजन शव अपने साथ ले गए। बताते हैं कि सुबह आठ बजे गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया था। उधर, शामली सदर कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के पुत्र राजीव की तहरीर पर नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कायम कर लिया गया है।