शामली. शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए कार बेचने के मामले में एक दरोगा पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने आरोपी दरोगा से कार खरीदी थी, जिसको दरोगा ने पीड़ित के नाम नहीं किया और गाड़ी पर लोन लिया हुआ था, जिसको चुकता भी नहीं किया। आरोपी दरोगा वर्तमान में चित्रकूट जनपद में तैनात है।
मामला सामने जनपद के थाना बंद थाना क्षेत्र के गांव मुल्लापुर का है। मुल्लापुर निवासी नेत्रपाल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पूर्व में शामली जनपद में तैनात यूपी पुलिस के दरोगा लविंग त्यागी ने धोखाधड़ी करते हुए करीब साढ़े चार से पांच लाख की उनको एक कार बेची थी, जिसको ना तो लविंग त्यागी ने पीड़ित नेत्रपाल के नाम किया और ना ही कार पर लोन की किस्त को जमा किया, जिसके चलते पीड़ित की कार लोन कंपनी ने जब्त कर ली। अब ना तो आरोपी लोन के पैसे दे रहा है और ना ही कार की लाखों की रकम को वापस लौटा रहा है।
आरोपी दरोगा उल्टा अब पीड़ित को धमकी दे रहा था, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपी दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहीं मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह का कहना है कि थानाभवन थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी करके लाखों रुपए ठगने के मामले में यूपी पुलिस के दरोगा लविंग त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दरोगा अभी अन्य जनपद में तैनात है। पुलिस सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
विंग त्यागी शामली जनपद में तैनात रहने के दौरान महिला कांस्टेबल से शादी का झांसा देकर बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है। जबकि आरोपी दरोगा पहले से ही शादीशुदा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।लविंग त्यागी पहले भी कई अपराधिक मामलों में लिप्त रह चुका है। पीड़ित ने उन का हवाला देते हुए भी आरोपी दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।