शामली, जलालाबाद। जलालाबाद में मां शाकुंभरी देवी पदयात्रा पर पानी डालने के प्रकरण में एसपी द्वारा संज्ञान लेने के बाद आरोपी किशोर पर मामला दर्ज कर लिया। वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी शिवराम सिंह यादव को लाइन भेजा गया है। उनके स्थान पर लोकेश कुमार को जलालाबाद चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।
मंगलवार की रात्रि जलालाबाद से मां शाकुंभरी देवी के लिए पद यात्रियों का एक जत्था नगर परिक्रमा करता हुआ मोहल्ला रामरतन मंडी से रवाना हुआ था। इसी दौरान दूसरे वर्ग के किशोर द्वारा बंबा चौक के निकट यात्रा पर पानी डाल दिया गया था। यात्रियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया था। प्रकरण में चौकी प्रभारी जलालाबाद द्वारा आयोजक व आरोपी के बीच फैसला कराकर किशोर को छोड़ दिया गया था। साथ ही जिन श्रद्धालुओं के यहां गणपति स्थापित किए गए हैं उन श्रद्धालुओं को चौकी प्रभारी द्वारा गणपति को गड्ढा खोदकर दबाने के लिए कहा गया था। जिसको लेकर श्रद्धालु में रोष व्याप्त हो गया था।
भाजपा नेता मुकेश शास्त्री, अमरदीप आर्य, सचिन सैनी व पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा पूरा मामला एसपी अभिषेक को अवगत कराया गया था। जिस पर एसपी शामली द्वारा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है और आरोपी किशोर पर धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।