शामली। थानाभवन से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अशरफ अली खान पर लगे विधायक निधि के दुरुपयोग के आरोपों की जांच सीडीओ करेंगे। विधायक पर गढ़ीपुख्ता में निजी बाग/कब्रिस्तान की चारदीवारी कराने का आरोप है। डीएम ने मामले की जांच सीडीओ कराने की बात कही है।
हाल ही में जिले के तीनों विस क्षेत्र के विधायकों को उक्त मद में दो-दो करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है। ऐसे में जिलेभर में विधायकों के प्रस्ताव पर सड़क, नाली, खड़ंजा, सीसी रोड के अलावा श्मशान घाट व कब्रिस्तान की चारदीवारी कराने का काम चल रहा है।
इनमें से एक काम गढ़ीपुख्ता में कराया जा रहा है। थानाभवन विधायक पर पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक के बाग/निजी कब्रिस्तान का चारदीवारी कराने की बात सामने आई है। डीएम रविन्द्र सिंह ने सीडीओ रंजीत सिंह को इसकी जांच करने के निर्देश दिए।
सीडीओ रंजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि मामला संज्ञान में है। निजी संस्थानों पर विधायक निधि खर्च करने का प्रावधान नहीं है। बाग या फिर कब्रिस्तान की चारदीवारी की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के मोहल्ला चौधरान निवासी एक पूर्व सैनिक सुधीर चौधरी ने डीएम को शिकायती पत्र देकर थानाभवन विधायक अशरफ अली खान पर विधायक निधि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र में कहा कि गढ़ीपुख्ता बस स्टैंड से लेकर गुलाम रसूल के बाग के दीवार तक एक प्राइवेट व्यक्ति की दीवार थानाभवन विधानसभा के विधायक अशरफ अली खान के द्वारा बनाई गई है जो नियम विरुद्ध नहीं बनाई जा सकती।
विधायिका के अनुसार कोई भी कार्य है जनहित में कराया जा सकता है न कि व्यक्तिगत हित में । गढ़ीपुख्ता से हरिपुर रोड पर पूर्व एमपी अमौर आलम खान के परिजन का एक बाग है। जिसमे मुख्य मार्ग से लेकर बाग के अंदर तक सीसी सड़क का निर्माण थानाभवन विधायक द्वारा कराया कार्य कराया गया है। इस सड़क से किसी भी प्रकार का कोई जनहित जुड़ा हुआ नहीं है।