शामली. कैराना रोड पर नाचने को लेकर बारातियों में चले आपस में लात घुसे और डंडे मारपीट का तमाशा घंटो तक चला किसी ने छुड़वाने का प्रयास तक नहीं किया लोग वीडियो बनाते रहे महिलाएं बीज बचाओ करती रही लेकिन बाराती आपस में लात घुसा और डंडे बजाते रहे।
नजारा शामली के कैराना रोड पर स्थित अर्जुन फार्म हाउस के कैराना रोड का है पिटाई का मामला बारातियों में नाचने को लेकर हुआ बारातियों ने आपस में जमकर लात थप्पड़ बाजी हुई मारपीट का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मारपीट में महिलाएं भी बीच बचाव करती देखी जा रही है महिलाएं बेचारी सड़क पर हताश और मस्कत करती देखी गई।
लेकिन आम आदमी तमाशबीन बनकर देखता रहा और वीडियो बनाते रहे बारातियों की आपसी मारपीट काफी देर तक सड़क पर चलती रही बाद में बरात मैं आए कुछ बुजुर्ग व्यक्तियों के द्वारा समझाने पर दोनों पक्षों का समझौता करा कर बारात को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।
एहसान हेमंत थानवी प्रत्यक्षदर्शी का कहना है मैं कैराना से बाइक पर अपने साथी के साथ थाना भवन के लिए आ रहा था अर्जुन फार्म के पास बाराती आपस में लड़ रहे हैं और जमकर मारपीट हो रही है महिलाएं भी बीच बचाव करती देखी गई बाद में बारात के कुछ बुजुर्गों ने बीच में घुसकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया बाद में पता लगा यह है मारपीट नाचने को लेकर हुई है।