शामली. कलेक्ट्रेट एनआईसी के सभागार में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2022 में संभावित बाढ़ से बचाव हेतु की गई/की जा रही तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ से बचाव हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश के साथ ही बाढ़ के समय में प्रभावित व्यक्तियों के लिए राहत सामग्री,महिलाओं के लिए जरूरत का सामान (डिग्निटी किट)की व्यवस्था तथा प्रभावित पशुओं के लिए भूसा चारा आदि की व्यवस्था पूर्व से ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बाढ़ चौकियों,राहत कैंप एवं कंट्रोल रूम संचालित करने तथा राहत कैंपों पर सुरक्षा व्यवस्था की भी बात कही। उधर डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जनपद में 10 बाढ़ चौकी क्रियाशील है। कंट्रोल रूम भी बना है,जिसका नम्बर-01398-270203 है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एडीएम संतोष कुमार सिंह, नोडल अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खंड, के अलावा अधिशासी अभियंता आदि मौजूद रहे।