शामली। जिले में बारिश के बाद ठंडी हवाओं के चलते से लोगों को अब गर्म कपडों का सहारा लेना पड रहा है। सर्दी की दस्तक के साथ ही जिले में नजला जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

सोमवार तड़के से ही आसमान में काले बादल छाने के साथ हुई झमाझम बारिश ने मौसम की करवट को पूरी तरह से बदल दिया है। देर रात्रि बारिश होती रही। जिसके बाद मौसम पूरी तरह से सर्द हो गया।

मंगलवार को भी दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे। कभी धूप तो कभी बादलों की छाव के साथ ठंडी हवाऐं चलती रही। जिससे छोटे बच्चों व बुर्जुगों को परेशानियां हुई। अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण लोगों में नजला जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां अचानक उत्पन्न हुई हैं।

चिकित्सकों ने बढती सर्दी को देखते हुए लोगों से अपने स्वास्थ्य की देखभाल रखने और गर्म कपडों का सहारा लेने की सलाह दी है।