शामली। आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाईवे पर बनत के निकट तारकोल से भरे कैंटर और मुर्गी दाना से लदे ट्रक की टक्कर होने से आग लग गई। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दोनों ट्रकों के चालकों ने कूदकर जान बचाई। इस दौरान हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों के रुक जाने से लंबी लाइन लग गई।
सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे शामली की तरफ मुर्गी दाना से लदा ट्रक मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहा था। जब ट्रक पानीपत-खटीमा हाईवे पर बनत के निकट जलालपुर के सामने कट से यू टर्न ले रहा था तो उसी समय मुजफ्फरनगर की तरफ से आए तारकोल से भरे कैंटर से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई। आग लगी देख दोनों ट्रक के चालकों ने कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर आदर्श मंडी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों आग पर पानी डालकर बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों का आवागमन थमने से दूर तक लंबी लाइनें लग गई। आदर्श मंडी थाना प्रभारी ने बताया दो ट्रकों के आपस में टकराने पर आग लग गई। आग से दोनों ट्रक जल गए। दोनों ट्रकों के चालक सुरक्षित है।