शामली। शासन के निर्देश पर पटाखा एवं मिठाई विक्रेताओं की जांच के लिए सहारनपुर मंडल के वाणिज्य कर विभाग की टीम ने शहर के वीवी इंटर कॉलेज रोड पर शहर के प्रसिद्ध एक मिठाई विक्रेता के यहां छापा मारकर शिकायत की पांच घंटे से ज्यादा जांच की। मिठाई विक्रेता की ओर से जीएसटी का बिल न दिए जाने की शिकायत शासन को की गई थी।
मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे सहारनपुर रीजन के वाणिज्य कर के डिप्टी कमिश्नर उदित कुमार, ब्रजेश कुमार, मनोज विश्वकर्मा के नेतृत्व में सहारनपुर और शामली की वाणिज्य कर की टीम ने शहर के वीवी इंटर कालेज रोड स्थित शहर के एक प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता के यहां पहुंचकर जांच शुरू कर दी। वाणिज्य कर टीम ने शासन के निर्देश पर जांच से शहर के दूसरे मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। देर रात आठ बजे के बाद सहारनपुर और शामली के वाणिज्य कर की टीम मिठाई विक्रेता के रिकार्ड और कागजातों की पड़ताल करती रही।
जिले के डिप्टी कमिश्नर सिद्धार्थ सौरभ ने बताया कि शासन का पटाखा और मिठाई विक्रेताओं की जांच करने के निर्देश दिए थे। शामली के मिठाई विक्रेता की बिल न जारी करने जीएसटी की चोरी करने और अधिक रेट पर मिठाई बिक्री करने की शासन को शिकायत की गई थी। जांच के दौरान आरोपी मिठाई विक्रेता कोई बिल नहीं दिखा पाया है। संबंधित कागजात सील कर दिए गए हैं और आरोपी को वाणिज्य कर कार्यालय में तलब किया गया है।