शामली। मुजफ्फरनगर रोड पर शामली यूपी रोडवेज डिपो की कार्यशाला की पानीपत खटीमा हाईवे में गई 315 मीटर भूमि का 25 लाख रुपये की धनराशि बागपत इकाई की ओर शामली जिला मुख्यालय पर पहुंच गई। निगम के अफसरों की ओर से औपचारिकता पूरी करने के बाद अवमुक्त धनराशि यूपी रोडवेज के निगम के खाते में हस्तांतरित हो जाएगी।

मुजफ्फरनगर रोड पर फतेहपुर गांव के जंगल में यूपी रोडवेज डिपो कार्यशाला की 9 बीघा आरक्षित है। दो साल पहले पानीपत खटीमा हाईवे में शामली रोडवेज की 315 वर्ग मीटर भूमि चली गई थी।बाद में तत्कालीन यूपी राेडवेज के एमडी डाक्टर संजय कुमार ने आठ माह पूर्व फतेहपुर गांव में डिपो कार्यशाला की भूमि का कम बताकर डिपो कार्यशाला की भूमि को दूसरी ओर तलाश करने के निर्देश दिए थे। शासन की ओर से कम भूमि होने और फतेहपुर गांव के जंगल में डिपो कार्यशाला का कोई भी पत्र शासन से प्राप्त नहीं हुआ है। एआरएम अनिल शुक्ला ने बताया कि मुजफ्फरनगर मार्ग पर डिपो की कार्यशाला की पानीपत-खटीमा हाईवे में गई 315 वर्ग मीटर का 25 लाख रुपये का मुआवजा एनएचएआई की ओर से जिला मुख्यालय एनएचएआई कार्यालय को प्राप्त हो गया है।