शामली के कांधला थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तीनों युवक के पास से एक देसी तमंचा, एक चाकू और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं । इन तीनों एक युवक की हत्या की साजिश कर, वारदात को अंजाम देने निकले थे। इससे पहले ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आरोपियों उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें सौरभ उर्फ गंगू पुत्र नाथीराम, सुमित पुत्र सत्तू राम, आशु पुत्र शिवपाल हैं। पूछताछ में बताया कि तीनो लोग कांधला थाना क्षेत्र के गंगेरू गांव निवासी दीपक कश्यप पुत्र रमेश नाम के युवक की हत्या के इरादे से यहां पहुंचे थे। पुलिस ने हत्या होने से पहले ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह प्रेम प्रसंग के चलते दीपक कश्यप की हत्या करना चाहते थे। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में दो आरोपी शातिर अपराधी बताए जा रहे हैं, जिसमें सौरभ और आशु पर करीब 4 मुकदमे उत्तराखंड में दर्ज हैं। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी एएसपी ओपी सिंह का कहना है कि कला थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या होने से पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी प्रेम प्रसंग के चलते हरिद्वार से शामली के दंगेरू गांव में अपनी प्रेमिका के पति की हत्या करने के लिए आए थे। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं।