जिले में कोरोना के दो और संक्रमित मिले

शामली। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसारता जा रहा है। मंगलवार को सैंपल की आरटीपीसीआर जांच में दो लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना का एक मरीज ठीक हुआ है। जिले में अब सक्रिय केस की संख्या चार रह गई है।

जिले में कोरोना के जो मरीज मिल रहे हैं, उनमें खांसी, नजला, जुकाम जैसे लक्षण हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेंडम सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपल की आरटीपीसीआर जांच में दो लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर 29 अप्रैल से अब तक आठ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि ठीक भी जल्दी हो रहे हैं। कोरोना का एक मरीज ठीक होने के बाद अब जिले में सक्रिय केस की संख्या चार रह गई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. जाहिद अली त्यागी ने बताया कि कोरोना के दो केस और मिले हैं और एक ठीक हुआ है। सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। किसी में कोई गंभीर लक्षण नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फेस मास्क, सोशल डिस्टेंस और बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहना चाहिए।