
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी लगने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अंकित विहार पचेंडा रोड निवासी राजकुमार (51) पुत्र रोहताश यहां कोविड-19 अस्पताल में भर्ती था। बुधवार रात उसने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मरीज के लापता होने पर उसकी तलाश की गई। कोहरे के कारण उसका पता नहीं चल सका। सुबह उसका शव नीचे पड़ा मिला। कोरोना मरीज के द्वारा आत्महत्या किए जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर, अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
सीएमओ डॉक्टर प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि राजकुमार को कोरोना संक्रमित होने पर आठ जनवरी को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतक के बेटे सुधीर कुमार ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है।
वहीं घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीण अस्पताल के बाहर ही धरना देकर बैठ गए हैं।
धमाकेदार ख़बरें
