शामली। दीपो के त्योहार दीपावली पर ट्रेनों और बसों में यात्रियों की भीड़ रही। दिल्ली से शामली के लिए जाने वाली बसें फुल रही। दोपहर के समय सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लेट होने से रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी। शामली से लखनऊ के लिए निगम की बसें फुल रही।

मंगलवार को गोवर्धन ओर बुधवार को भैया दूज का पर्व होने से बसों में अधिक भीड़ होने की संभावना है।

रविवार को दीपावली का त्योहार मनाए जाने का कारण दिल्ली से अच्छी खासी सवारियां निकली। अवकाश के दिन शामली डिपो की 44 अनुबंधित बसों में यात्री अधिक रहे।

सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक शामली से दिल्ली, सहारनपुर, पानीपत, मेरठ-मुजफ्फरनगर, बिजनौर आदि शहरों की ओर जाने वाली बसों में सवारियां कम रही।

सवारियों के मामले में निगम की बसें फल चल रही थी। शामली रोडवेज बस अड्डे के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राजेंद्र चौहान ने बताया कि सोमवार को निगम की बसों की साढे छह लाख रुपये की आय होने की संभावना है।

शामली से लखनऊ की बसों में अच्छी सवारियां निकली। उन्होंने बताया कि मंगलवार-बुधवार और बृहस्पतिवार को निगम की बसों में भीड़ अधिक रहने की संभावना है।