शामली। अपर दोआब चीनी मिल का सोमवार को पेराई सत्र शुरू होगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। रविवार को 23 खरीद केंद्रों पर पांच हजार क्विंटल गन्ने की खरीद हो चुकी है। शामली मिल में भी गन्ना लेकर बोगी और ट्रकों का पहुंचना शुरू हो गया है।
चीनी मिल की मरम्मत के बाद पेराई सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे पूजन विधि विधान से किया जाएगा। पेराई पूजन संपन्न होने के बाद दोपहर 12 बजे केन यार्ड में गन्ना डालकर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। गन्ना उप मुख्य महाप्रबंधक दीपक राणा ने बताया कि 23 खरीद केंद्रों पर गन्ने की खरीद शुरु हो चुकी है।
पांच हजार क्विंटल गन्ने की खरीद हो चुकी है। खरीद केंद्रों से मिल में गन्ने के ट्रकों के माध्यम से गन्ना आना शुरू हो गया है। डीसीओ रंजीत सिंह ने बताया कि थानाभवन चीनी मिल तीन नवंबर और ऊन मिल आठ नवंबर को अपना पेराई सत्र चालू कर चुकी है। शामली मिल 25 नवंबर को पेराई सत्र चालू करेगी।