शामली। पुलिस लाइन में आज पुलिस अधीक्षक के माध्यम से साइबर क्राइम एक्सपर्ट ने साइबर के माध्यम से बढ़ रहे अपराधों के बारे में जानकारियां दीं। यहां दिल्ली से आए साइबर क्राइम एक्सपर्ट ने पहले पुलिस कर्मी और फिर आम जनता और छात्र-छात्राओं को बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में छोटी-छोटी बातें बताकर साइबर क्राइम की क्लास दी।

उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे कैसे मोबाइल में गेम के माध्यम से अपराध कर रहे हैं और गेम के माध्यम से वो जाने-अजाने में ठगी का शिकार अपने मां-बाप को बना रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक के द्वारा पुलिस लाइन में साइबर क्राइम की पाठशाला चलाई गई। इसमें उन्होंने दिल्ली से साइबर क्राइम एक्सपर्ट डॉक्टर रक्षित टंडन को बुलाया और उन्होंने पहले थाना अध्यक्ष और थाना ऑफिस में कंप्यूटर पर काम करने वाले युवाओं को और फिर जनता के लोगों और छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बढ़ते हुए कारण से अवगत कराया।

साइबर क्राइम एक्सपर्ट डॉक्टर रक्षित टंडन का कहना है कि हम लोग एंड्रॉयड फोन रखते हैं, लेकिन हम किसी के भी आने वाले वाट्सएप मैसेज, टेक्स लिंक मैसेज को तुरंत ओपन कर देते हैं। इससे हम लोगों का वह डाटा चुराकर हमें अपने ठगी का शिकार बनाते हैं। उन्होंने बताया कि 15 साल से कम उम्र के बच्चे जहां मोबाइल में गेम खेलते हैं और उसे गेम के माध्यम से ही ठग उनके कॉन्टैक्ट्स पर अपना कंट्रोल कर बाद में उनके बैंक अकाउंट से पैसे चुरा लेते हैं।

उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम में बढ़ते अपराध का कारण हमारी प्राइवेट सिक्योरिटी या फिर हम लोगों का मूल रूप से ज्ञान न होना भी कारण है जिसके चलते तक हम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे लालच देकर लिंक भेजकर ओपन कराते हैं, जिससे हम लोग ठग जाते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति में अगर ठग आपको शिकार बनाते हैं तो आप 1930 पर कॉल कर अपने खाते को लॉक कर सकते हैं।