शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के कस्बा बनत के जंगल में ग्रामीण ने पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आदर्श मंडी थाना पुलिस को जानकारी मिली कि सोमवार सुबह करीब दस बजे कस्बा बनत के निकट जंगल में पेड़ से एक व्यक्ति लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारा। उसकी शनाख्त बनत के मोहल्ला हकीकतनगर निवासी महबूब (52) के रूप में हुई। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आदर्श मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के अनुसार परिजनों ने बताया कि वह सुबह किसी को बिना बताए घर से गया था। वह कई दिन से परेशान दिख रहा था, लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है और परिजनों ने इसमें कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।