शामली । शामली जनपद के गांव पिंडोरा जहांगीरपुर में धान के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी मिली । ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी ।

गांव पिंडोरा जहांगीरपुर मे ग्रामीण अपने खेतों में जा रहे थे । खेत के किनारे उन्हे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी । चौकी प्रभारी सचिन त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना अधिकारियो दी । एएसपी ओपी सिंह , फोरेसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू कर दी । मृतक के गले पर चोट के निशान है। दाहिने हाथ पर ऋषि पाल लिखा हुआ है। अभी तक अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पाई । पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कर शव यहां पर लाकर डाल दिया गया । उधर, एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि पिंडोरा में धान के खेत में शव पड़ा मिला । जिसके गले पर चोट के निशान है । पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया । फोरेसिक टीम व अन्य टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है।