शामली. शहर में कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालका में खेत पर पानी चलाने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जंगल में ही किसान का शव पड़ा मिला है। उसके सिर के पीछे की तरफ चोट के निशान है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और मामले जांच शुरू कर दी है। उधर, पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालका निवासी रविंद्र गुरुवार शाम में खेत पर पानी चलाने गया था। देर रात तक भी जब किसान अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। वहीं देर रात में किसान का शव अचेत अवस्था में नलकूप के पास पड़ा मिला। इसके बाद परिजन आनन-फानन किसान को लेकर शामली सीएचसी पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के सिर के पीछे चोट का निशान बताया गया है, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांट में जुटी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं आई है।