शामली. कैराना करीब तीन माह पहले सऊदी अरब के समुद्र में बुच्चाखेड़ी निवासी युवक डूब गया था। 15 मार्च को युवक का शव समुद्र से निकालकर हॉस्पिटल में सुरक्षित रखा गया था। परिजनों ने दूतावास से शव को लाने की गुहार लगाई थी। भारतीय दूतावास से करीब तीन माह बाद युवक के शव को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचाया।

कैराना क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी निवासी जोगीराम का पुत्र अनिल करीब नौ माह पहले सऊदी अरब में मर्चेंट नेवी में नौकरी करने गया था। मार्च के पहले सप्ताह में अनिल समुद्र तट से करीब नौ किमी दूर पानी के बड़े जहाज से उतरकर छोटी नाव से समुद्र तट पर आ रहा था। इसी दौरान अनिल नाव के साथ ही लापता हो गया। अनिल के परिजनों ने डीएम जसजीत कौर से मिलकर अनिल को तलाश करने की गुहार लगाई थी। डीएम ने सऊदी अरब में भारतीय दूतावास से संपर्क करके अनिल को तलाश करने को कहा था।

वहीं 15 मार्च को अनिल का शव समुद्र से बरामद हो गया था। तभी से सऊदी अरब के हॉस्पिटल में उसका शव सुरक्षित रखा गया था। प्रशासन द्वारा भारतीय दूतावास से संपर्क कर मृतक के शव को भारत लाने के लिए संपर्क किए जा रहे थे। बुधवार को दूतावास के अधिकारी शव को दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लाया गया। जहां से उसके परिजन शव को अपने गांव लेकर पहुंचे। यमुना स्थित श्मशान घाट पर मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।कैराना करीब तीन माह पहले सऊदी अरब के समुद्र में बुच्चाखेड़ी निवासी युवक डूब गया था। 15 मार्च को युवक का शव समुद्र से निकालकर हॉस्पिटल में सुरक्षित रखा गया था। परिजनों ने दूतावास से शव को लाने की गुहार लगाई थी। भारतीय दूतावास से करीब तीन माह बाद युवक के शव को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचाया।

कैराना क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी निवासी जोगीराम का पुत्र अनिल करीब नौ माह पहले सऊदी अरब में मर्चेंट नेवी में नौकरी करने गया था। मार्च के पहले सप्ताह में अनिल समुद्र तट से करीब नौ किमी दूर पानी के बड़े जहाज से उतरकर छोटी नाव से समुद्र तट पर आ रहा था। इसी दौरान अनिल नाव के साथ ही लापता हो गया। अनिल के परिजनों ने डीएम जसजीत कौर से मिलकर अनिल को तलाश करने की गुहार लगाई थी। डीएम ने सऊदी अरब में भारतीय दूतावास से संपर्क करके अनिल को तलाश करने को कहा था।

वहीं 15 मार्च को अनिल का शव समुद्र से बरामद हो गया था। तभी से सऊदी अरब के हॉस्पिटल में उसका शव सुरक्षित रखा गया था। प्रशासन द्वारा भारतीय दूतावास से संपर्क कर मृतक के शव को भारत लाने के लिए संपर्क किए जा रहे थे। बुधवार को दूतावास के अधिकारी शव को दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लाया गया। जहां से उसके परिजन शव को अपने गांव लेकर पहुंचे। यमुना स्थित श्मशान घाट पर मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।