शामली। क्षेत्र के गांव दरगाहपुर के एक युवक यमुना नदी में डूब गया, जबकि परिजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाते हुए पानीपत पुलिस को तहरीर दी है। इस घटना से परिजनामें कोहराम मचा हुआ है। हालांकि जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं गोताखोर द्वारा यमुना नदी में युवक की तलाश की जा रही है।
क्षेत्र के गांव दरगाहपुर निवासी सुभाष का पुत्र मयंक उर्फ तरुण उम्र 25 वर्ष हरियाणा के पानीपत में डाबर कालोनी की पीर वाली गली में चौधरी टेलीकॉम के नाम से मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य करता था। सुभाष ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की देर शाम मयंक उर्फ तरुण को उसके दोस्त संजीव,अमित,जोनी घर से बुलाकर ले गये थे। जिसके बाद तीनों ने मिलकर एक राय होकर मंयक उर्फ तरुण की हत्या कर शव को छिपा दिया गया है। वहीं पुलिस ने तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोस्तों ने पुलिस को बताया कि रात्रि में हमने तरुण के साथ मिलकर शराब पी थी, जिसमें मयंक नदी में अपना पैर धोने के लिए गया था। जिससे उसका पैर फिसल गया और नदी में डूब गया। जिसके बाद पुलिस ने गोताखोर द्वारा मयंक की तलाश की जा रही है। नदी में डूबा युवक मयंक दो बहनों का इकलौता भाई है। चार वर्ष पूर्व ही मयंक की शादी गांव भाज्जू निवासी मानसी के साथ हुई थी।जिसमें एक दस माह की पुत्री भी है। मयंक लगभग दस वर्षों से पानीपत में रह रहा था।