शामली। जिले के किसानों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। एडीएम संतोष कुमार के साथ कलक्ट्रेट सभाकक्ष में किसानों के बैठक की। अपर दो आब चीनी मिल में बार-बार खराबी व किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने और शामली चीनी मिल का गन्ना दूसरे चीनी मिलों को आवंटित किए जाने की मांग की।

बृहस्पतिवार को जिले भर बड़ी संख्या में किसान कलक्ट्रेट पहुंचे। गुस्साए किसानों ने एडीएम संतोष कुमार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। किसानों ने आरोप लगाया कि शामली चीनी मिल बार-बार खराब हो रही है। किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न किए जाने और शामली चीनी मिल का गन्ना दूसरे चीनी मिलों को आवंटित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, बाद में एडीएम संतोष कुमार सिह ने किसानों से बैठक की।

किसानों ने कहा कि शामली चीनी मिल बार-बार खराबी आने से जहां पेराई कार्य बाधित हो रहा है। किसान गेहूं की फसल की बुआई भी नहीं कर पा रहा है, किसानों का खेतों में अभी तक गन्ना ज्यों का त्यों खड़ा हुआ है, उन्हें अगली फसल की चिंता हो रही है लेकिन मिल के खराब होने से अभी तक गन्ने की पूरी तरह कटाई भी नहीं हुई है। गुस्साए किसानों ने शामली मिल का गन्ना दूसरे चीनी मिलों को आवंटित करने की मांग की। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। चीनी मिल की लापरवाही पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदीप, अमित खेड़ीकरमू, संदीप, अनिल पीरखेड़ा, अरविंद, सुभाष, संजीव, दिनेश, बिल्लू, नीरज, धर्मेंद्र, बहादुर, नितीश लपराना, भूपेंद्र, विजय, सुभाष आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।