शामली। व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को डीएम जसजीत कौर से मुलाकात की। इस दौरान जिले में रोडवेज डिपो, बस अड्डा के निर्माण कराने और शहर की सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की।

पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के साथ व्यापारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के जिले में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी। पटका पहनाकर अभिनंदन किया। ज्ञापन सौंपते हुए घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि शहर की सड़कें खस्ताहाल हैं। उनका जल्द निर्माण कराया जाए। रोडवेज डिपो और आधुनिक बस अड्डे का निर्माण कराया जाए। मेरठ-करनाल मार्ग पर भूमि लीज पर देकर निर्माण कराने के लिए बजट जारी किया जाए। नगर पालिका परिषद की भूमि पर वर्तमान में प्राइवेट बस अड्डा है। यह भूमि रोडवेज डिपो, बस अड्डे के लिए पर्याप्त है।

खाद्य सुरक्षा और बाट-माप विभाग के अधिकारियों से अवैध वसूली रोकने और शहर में ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या से आवागमन को देखते हुए जाम से मुक्ति के लिए ठोस व्यवस्था बनाने की मांग की। डीएम जसजीत कौर ने सभी मुद्दों का समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष चंद धीमान, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश संगल, नगर अध्यक्ष शिखा गोयल, जिला महामंत्री राजेश सिंघल, नगर अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, व्यापारी सेना का प्रदेश प्रभारी पंकज वालिया, नगर कोषाध्यक्ष महेश धीमान, वैभव गोयल, आकाश गोयल, ऋषभ जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे।