शामली.रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और लूटपाट के मामले में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थाने पर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

कस्बे के रेलवे रोड छोटी नहर के निकट स्थित सांवरिया रेस्टोरेंट पर बाईपास रोड निवासी राहुल सैनी व उसके कारीगर सचिन कुमार पर बुधवार रात्रि करीब 10 बजे कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर तोड़फोड़ करके गल्ले से नकदी लूट ली थी। घटना में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष ईश्वर दयाल कौशल के साथ व्यापार मंडल व पीड़ित थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नसीम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मौके पर सचिन गोयल, विपिन कुमार, शशीकांत जैन, राजीव जैन, राहुल सैनी, दीपक सैनी, रिकी रावत आदि लोग मौजूद रहे।