शामली। शहर के माजरा रोड पर प्रस्तावित वेंडिंग जोन के विरोध में रेहड़ी, ठेला पर फल व सब्जी बेचने वाले दुकानदारों ने नवीन मंडी के गेट पर पहुंचकर हंगामा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन में उनके सामान की बिक्री नहीं होगी, जिससे उन्हें नुकसान होगा।

शहर में अतिक्रमण व जाम की समस्या के समाधान के लिए नगरपालिका, पुलिस-प्रशासन द्वारा रेहड़ी व ठेला दुकानदारों के लिए माजरा रोड पर वीवी डिग्री कॉलेज से लेकर मुंडेट तिराहा तक वेंडिंग जोन बनाया जाना प्रस्तावित है। इसे लेकर पिछले सप्ताह नगरपालिका में एसडीएम, सीओ और नगरपालिका अधिकारियों ने ठेला, रेहड़ा पटरी दुकानदारों की बैठक लेकर वेंडिंग जोन में अपना सामान फल व सब्जी आदि बेचे जाने के बारे में जानकारी दी थी।

मंगलवार सुबह शहर के रेहड़ा, ठेला दुकानदार इकट्ठे होकर नवीन मंडी गेट पर पहुंचे। उन्होंने वेंडिंग जोन का विरोध करते हुए हंगामा-प्रदर्शन किया। उन्होंने मंडी में फल सब्जी के आढ़तियों से भी दुकानें बंद कर सहयोग मांगा, लेकिन आढ़तियाें ने दुकानें बंद नहीं की। रेहड़ा ठेले के दुकानदार नवाजिश ने बताया माजरा रोड शाम होते ही सुनसान हो जाता है। वहां पर आवाजाही भी कम हो जाती है। ऐसे में उनका सामान नहीं बिकने से उन्हें नुकसान होगा।

विकास कुमार ने कहा कि वे प्रशासन का सहयोग करने को तैयार है। सड़क पर बनाई गई सफेद पट्टी से पीछे वे अपने ठेले रेहड़े पर सामान बेचेंगे। इससे न जाम लगेगा और न ही अतिक्रमण होगा। करीब एक घंटे तक हंगामे के बाद दुकानदार लौट गए।

उधर, नगरपालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी आदेश सैनी ने बताया कि माजरा रोड पर वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। इसके लिए पंजीकृत ठेला व रेहड़ा दुकानदारों को फड़ आवंटित किए जाएंगे। इससे नागरिकों को एक ही स्थान पर फल व सब्जी आदि सामान उपलब्ध होने की सुविधा के साथ ही शहर में जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलेगी।