शामली। नगर के अटल विहार कालोनी के लोगों ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर काॅलोनी में विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की।
बुधवार को कलक्ट्रेट पर पहुंचे लोगों ने बताया कि छह वर्षों से अटल विहार काॅलोनी में करीब 150 परिवार रहते हैं, लेकिन अभी तक भी कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है। वह कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इसके चलते काॅलोनी के लोगों को गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके यहां लाइन तो खींच दी गई है, लेकिन आज तक भी ट्रांसफार्मर तक नहीं रखा गया है। बिजली विभाग के अधिकारी भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने डीएम को सौंपे ज्ञापन में ट्रांसफार्मर रखवाकर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की मांग की। इस मौके पर प्रदीप कुमार, अनिल, ओमपाल, नफे सिंह कश्यप, धर्मपाल, सुरेंद्र सिंह, राम, जितेंद्र, नीतू, संजय, गीता, छोटा, अर्जुन, सुनील, राहुल गर्ग, रीतू, कैलाश, धीरज कुमार, मोनिका, शिव कुमार, धनश्याम कश्यप, विनय कुमार, शिव कुमार, कैलाश कुमार, अनिल, संदीप आदि मौजूद रहे।