शामली। भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन कर पुलिस की कार्यप्रणाली तथा अभद्र व्यवहार का विरोध जताते हुए एक ज्ञापन शामली पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी निरीक्षक को सौंपा। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश महासचिव वकील चौहान के नेतृत्व में थाना गढ़ीपुख्ता पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

वकील चौहान ने बताया छह मई को थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के ग्राम बुंटा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ संगठन के जिला उपाध्यक्ष अजहर तुर्की प्रार्थना पत्र देने थाना पहुंचे जहां उनके साथ अभद्रता की गई। इस दौरान ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार को सौंपा। इस दौरान भाकियू तोमर के नगर अध्यक्ष नौशाद, अजहर तुर्क जिला उपाध्यक्ष, साजिद मंडल उपाध्यक्ष मेरठ, रियाज राना मंडल उपाध्यक्ष सहारनपुर, उस्मान अली जिला उपाध्यक्ष शामली, मुस्तकीम मलिक जिला महामंत्री शामली, मोनू धीमान क्षेत्रीय अध्यक्ष मुजफ्फरनगर सहित कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।