शामली। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को शामली के वीवी इंटर कॉलेज शामली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे निर्माणाधीन व विकासशील परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उप मुख्मंत्री शामली में लगभग एक घंटा 20 मिनट तक रहेंगे। उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन दिनभर तैयारियों में जुटा रहा। डीएम व एसपी ने पहुंचकर सुरक्षा समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जिले में होने वाला अधिकारिक कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है। वीवी इंटर कॉलेज शामली के मैदान पर रविवार को उप मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।
उप मुख्यमंत्री लखनऊ से हेलीकॉप्टर से आरके पीजी कॉलेज में बनाए गए हैलीपेड पर रविवार सुबह साढ़े 11 बजे पहुंचेंगे। हैलीपेड स्थल से कार से 11 बजकर 40 मिनट पर वीवी इंटर कॉलेज शामली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद निर्माणाधीन एवं विकासशील परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 12 बजकर 40 मिनट पर जनसभा को संबोधित करने के बाद 12 बजकर 50 मिनट पर हैलीपेड पर पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से मेरठ के लिए रवाना होंगे।
इस तरह से उनका जिले में एक घंटा 20 मिनट का कार्यक्रम मिला है। प्रदेश के जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक हैलीपेड पर पहुंचकर उप मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मिलने के बाद प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई।
शनिवार को डीएम रविंद्र सिंह, एसपी अभिषेक, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह व सीओ सिटी बिजेंद्र भड़ाना आदि अधिकारियों ने हैलीपेड व जनसभा स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया। उधर, पार्टी के पदाधिकारी भी जनसभा की तैयारियों में लगे रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरे होने पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को वीवी इंटर कॉलेज शामली में जनसभा को संबोधित करेेंगे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए जिले के अलावा आसपास के जिलों से भी पुलिस बल मांगा गया । शाम तक सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत समेत कई जिलों का फोर्स शामली पहुंच गया। एसपी अभिषेक व अन्य अधिकारियों ने करनाल रोड स्थित बैंक्वट हॉल में पुलिस बल को ब्रीफ किया और उन्हें ड्यूटी पर पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए । इस दौरान एएसपी ओपी सिंह, जिले के सभी सीओ, थाना प्रभारी समेत जिले व बाहर से आए पुलिसकर्मी मौजूद रहे।