थानाभवन। अंबाला-शामली हाईवे पर सर्विस रोड न मिलने पर किसानों ने तंबू लगा धरना शुरू कर दिया। साथ ही जल्द समस्या का समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। निर्माण कंपनी के अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन की समय सीमा समाप्त होने पर किसानों ने रविवार को तंबू लगा धरना दिया। किसानों का आरोप है दो बार वार्ता में दिए गए आश्वासन पूरे नहीं किए गए। अब आश्वासन नहीं धरातल पर सर्विस रोड लेकर ही रहेंगे।

किसान महेंद्र सिंह, नीरज सैनी, सोनू पाल ने बताया कि बजाज शुगर मिल के पास शामली-अंबाला हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। हाईवे के दोनों ओर उन्हें सर्विस रोड दी जाए, क्योंकि उनकी भूमि सड़क के दोनों ओर है। खेतों में जाने के लिए सर्विस रोड का होना आवश्यक है। नलकूप एक तरफ है तो जमीन दूसरी तरफ है। पानी के बिना फसल कैसे बोएं। इस मांग को लेकर छह माह पूर्व भी धरना- प्रदर्शन किया था, जिसे आश्वासन पर समाप्त कर दिया।

निर्माण कार्य तेजी से चल रहा, लेकिन हमारी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। खेत सूखे पड़े हैं। विगत बृहस्पतिवार को मजबूर होकर निर्माण कार्य रुकवाकर धरना-प्रदर्शन किया। कंपनी की ओर से कपिल त्यागी व सोनू त्यागी ने आश्वासन दिया था कि दो दिन में आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मगर तीन दिन बीत गए कोई समाधान नहीं हुआ।

धरना-प्रदर्शन में महेंद्र सिंह, नीरज सैनी, सोनू पाल, जगदीश सिंह, सलेक चंद, सुनील कुमार, सुमित पाल, विजय पाल, जसवीर सिंह, मांगेराम आदि रहे।